top of page
Open Magazine

  My Words

My Stories

My Words

दिल की ख़्वाहिश है
मैं जाऊँ वहाँ
और कोई न हो जहाँ।

और कोई शोर शराबा न हो
सिर्फ़ मेरे दिल की धड़कन सुनाई दे वहाँ।

दुनियादारी का कोई शोर न हो
अपने अंदर झांक सकूँ जहाँ।

अकेले में अपने आप से बातें कर सकूँ
अपने आप को समझने की कोशिश कर सकूँ वहाँ।

जिवन की दौड़ में अपने को भूल ही गया
अब अपने आप को कुछ वक्त दे सकूँ जहाँ।

फोटोग्राफी
bottom of page